October 18, 2025

महिलाओं ने भक्ति भाव से शिवलिंग पर जल चढ़ाया‚ मंदिर परिसर गूंजा हरिकीर्तन से

Oplus_16908288

Oplus_16908288

आदित्यपुर (जमालपुर)। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 स्थित शिव-हनुमान मंदिर, अमृतनगर जमालपुर में शनिवार को धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मंदिर के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं और बच्चियों ने दोमुहानी नदी के पवित्र संगम से जल भरकर पदयात्रा के रूप में मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के शिवलिंग पर पारंपरिक विधि से जलाभिषेक किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार सुबह भक्ति गीतों और मंत्रोच्चार के बीच हुई। मंदिर परिसर में 24 घंटे तक अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा और मंदिर की हर दिशा में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।मंदिर समिति के सदस्य काशीनाथ सिंह ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष मंदिर की स्थापना की वर्षगांठ पर किया जाता है।

उनके अनुसार, “यह केवल पूजा नहीं बल्कि हमारी सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का उत्सव है, जिसमें खासकर गांव की महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल होती हैं।”पूजा संपन्न होने के बाद भव्य महाभोग का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं के साथ-साथ ग्राम के कई प्रमुख लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में अशोक सिंह, बुलेट नारायण सिंह, राजेश सिंह, रमेश शर्मा, फूलन सिंह, मिथलेश शर्मा, मुंद्रिका चौधरी, शिवबालक मौर्य, मुन्ना यादव और मंदिर के पुरोहित सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाया।स्थानीय जनता के सहयोग और उत्साह से यह आयोजन सिर्फ धार्मिक रस्म नहीं रहा, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक परंपरा का भी उत्सव बन गया।