October 18, 2025

पटना में रियल लाइफ थ्रिलर: ममेरे जीजा ने किया 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण, बहादुर बच्चे ने दिखाई हिम्मत

1000270288

सर्च न्यूज़ सच के साथ – बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां डेंटिस्ट डॉ. सुनील कुमार के 11 वर्षीय बेटे का अपहरण उसी के ममेरे जीजा रमेश रंजन ने कर लिया। घटना रविवार को फुलवारीशरीफ के पुर्णेंदु नगर इलाके की है, जिससे पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

कैसे हुई वारदात?पुलिस को दिए बयान में बच्चे ने बताया कि उसका ममेरा जीजा उसे नानी के घर ले जाने के बहाने अपनी कार में बैठा ले गया। इसके बाद आरोपी उसे फुलवारी, पुनपुन, मरीन ड्राइव और सोनपुर के इलाकों में घुमाता रहा।

रास्ते में रमेश रंजन ने रुमाल पर केमिकल लगाकर बच्चे का मुंह दबाया, जिससे उसके होंठ जल गए।बच्चे की हिम्मत बनी ढालजब बच्चे को खतरा महसूस हुआ, उसने आरोपी की गर्दन पर दांत से काट लिया और मौके का फायदा उठाकर गाड़ी से कूद गया।

पास के एक रेस्टोरेंट में जाकर उसने मदद मांगी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की तेज कार्रवाईसूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। आरोपी रमेश रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से कार, चाकू, दो मोबाइल और ₹6420 नकद बरामद हुआ।

70 लाख के कर्ज में था आरोपीपुलिस पूछताछ में रमेश रंजन ने कबूल किया कि वह करीब 70 लाख रुपये के कर्ज में डूबा था। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने ही रिश्तेदार के बेटे का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।