October 23, 2025

उडुपी कोनेरू मठ के पीठाधीश श्री 108 विद्यावल्लभ तीर्थ स्वामी जी का जमशेदपुर में भव्य स्वागत

Screenshot_2025-09-11-22-41-24-17_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जमशेदपुर । बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम में गुरुवार प्रातः उडुपी कोनेरू मठ के पीठाधीश श्री 108 विद्यावल्लभ तीर्थ स्वामी जी का भव्य स्वागत किया गया। सुबह 5:30 बजे स्वामी जी अपने 12 शिष्यों के साथ मंदिर पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्वामी जी ने श्री कृष्ण, भगवान नरसिंह, शालिग्राम और भगवान राम व बालाजी की विशेष पूजा-अर्चना कर भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंदिर अध्यक्ष बी.डी. गोपाल और डेप्युटी प्रेसिडेंट जम्मी भास्कर को स्वामी जी ने माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया।

स्वामी जी ने कृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए किया आमंत्रित

पूजा के उपरांत भक्तों को फल, अक्षत और सूखे मेवे प्रसाद स्वरूप वितरित किए गए। दोपहर में भगवान को अर्पित भोजन का प्रथम सेवन स्वामी जी ने किया, साथ ही शिष्यों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने सैकड़ों भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद प्रदान किया तथा सभी को उडुपी के कृष्ण मंदिर में दर्शन हेतु आमंत्रित किया। देर शाम वे जमशेदपुर से गया जी के लिए रवाना हुए।