October 24, 2025

एकलव्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता का आरोप

IMG-20250915-WA0001

झारखंड पुनरुत्थान अभियान संगठन ने विधायक संजीव सरदार को सौंपा ज्ञापन

पोटका : जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. सोमवार को सामाजिक संगठन झारखंड पुनरुत्थान अभियान के प्रतिनिधियों ने पोटका विधायक संजीव सरदार को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति में हुई कथित अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई.
संगठन ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि उक्त विद्यालय, जो भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन संचालित विशेष शैक्षणिक संस्था है, उसमें शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख था कि पूर्वी सिंहभूम जिले के स्थानीय अभ्यर्थियों को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बावजूद चयन प्रक्रिया में अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई.
संगठन के अनुसार यह स्थिति न केवल विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन है बल्कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 15 (भेदभाव के विरुद्ध संरक्षण), अनुच्छेद 16 (नियोजन में समान अवसर का अधिकार) एवं अनुच्छेद 21 (जीवन एवं जीविका का अधिकार) के भी प्रतिकूल है. उन्होंने कहा कि यह स्थानीय बेरोजगार युवाओं के साथ घोर अन्याय है और नियुक्ति प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच आवश्यक है.
ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरी प्रक्रिया की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए. विधायक श्री सरदार ने आश्वासन दिया कि वे स्थानीय युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए इस विषय को गंभीरता से सरकार के समक्ष रखेंगे और यथोचित विधिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.