October 19, 2025

राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर तैयारियाँ हुई तेज,सुरक्षा से लेकर स्वच्छता तक होगी पुख्ता

presi

धनबाद। माननीय राष्ट्रपति के प्रस्तावित आईआईटी-आईएसएम दौरे को लेकर तैयारियों की व्यापक समीक्षा की गई। इस अहम कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति को देखते हुए उच्चस्तरीय प्रबंध किए जा रहे हैं।

समारोह की सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने हेतु लाइजनिंग ऑफिसर और विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा ताकि संपूर्ण समन्वय और निगरानी प्रभावी ढंग से की जा सके।

समीक्षा बैठक में सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, स्वच्छता, अग्निशमन और एम्बुलेंस जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व रूट लाइन का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।