October 19, 2025

चाकुलिया में वंदे भारत ट्रेन कोच फैक्ट्री की तैयारी, झारखंड में औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय शुरू

ICF Vande Bharat train

पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे और चक्कों के निर्माण के लिए एक अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की जा रही है। बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों से यह फैक्ट्री स्थापित हो रही है, जो क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय साबित होगी।

यह पूर्वी ज़ोन की पहली ऐसी इकाई होगी जो भारतीय रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस परियोजना के लिए कोच तैयार करेगी। परियोजना के तहत लगभग 4000 करोड़ रुपये के निवेश से फैक्ट्री की स्थापना की जाएगी, जिससे लगभग 4000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।

अब तक कंपनी ने लगभग 300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया है और अगले चरण में 400 एकड़ अतिरिक्त भूमि लेने की योजना है। कुल 700 एकड़ में बनने वाली यह फैक्ट्री तकनीकी रूप से अत्याधुनिक होगी और क्षेत्र के आर्थिक व औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

विधायक समीर मोहंती ने बताया कि अगले माह झारखंड सरकार और कंपनी के बीच इस परियोजना को लेकर एमओयू (स्मृति पत्र) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह पहल न केवल बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र, बल्कि पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले को रोजगार, उद्योग और आर्थिक मजबूती की नई दिशा प्रदान करेगी।