पटना में विरोध प्रदर्शन , वाहनों में तोड़फोड़

सर्च न्यूज , सच के साथ , पटना: राजधानी पटना में रविवार को अटल पथ पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने अचानक बेकाबू होकर सड़क पर कई वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। भीड़ के उपद्रवी होते ही पुलिस ने हालात काबू में लेने के लिए कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने पहले उपद्रवियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो लाठीचार्ज करना पड़ा। स्थिति और गंभीर होती देख आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई लोग इधर-उधर भागते दिखे।
बवाल की आशंका को देखते हुए अटल पथ और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन इलाके में तनाव बरकरार है।