October 18, 2025

रांची: करकट्टा गांव की बंद खदान में डूबा युवक, एनडीआरएफ चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन

IMG-20250818-WA0029-750x375

रांची। राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत करकट्टा गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। बंद पड़ी खदान में नहाने गए 18 वर्षीय समीर कुमार की डूबने से मौत हो गई। समीर, तेतरी टोली निवासी राजकुमार राय का पुत्र था।जानकारी के मुताबिक, समीर अपने दो दोस्तों के साथ खदान में नहा रहा था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।रेस्क्यू अभियानस्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। खदान का पानी काफी गहरा और चारों ओर झाड़ियों से घिरा होने की वजह से शव निकालना चुनौतीपूर्ण हो गया। सोमवार सुबह से एनडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं किया जा सका।स्थानीय प्रतिक्रियाघटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की बंद खदानों को सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।