रिंगस से खाटू श्याम तक 17 किमी नई रेल लाइन को मिली मंजूरी

खाटू श्याम रेल संपर्क को मिली मंजूरी, सिर्फ 45 पैसे में यात्रा बीमा का लाभ – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
नई दिल्ली/जयपुरः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में घोषणा की है कि राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर तक सीधी रेल सेवा के लिए रिंगस से 17 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना पर कुल ₹254 करोड़ खर्च होंगे, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। वर्ष 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए ₹43 करोड़ का प्रावधान किया गया है।रेल मंत्री ने बताया कि वर्तमान में रिंगस स्टेशन से खाटू श्याम मंदिर के लिए कोई सीधा रेल संपर्क नहीं है, जबकि रिंगस से दिल्ली के लिए आठ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की जोड़ियां संचालित होती हैं। इनमें से तीन ट्रेन जोड़ियां प्रतिदिन चलती हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह परियोजना स्वीकृत की गई है।
कम प्रचलित रूटों पर नई ट्रेन सेवा पर स्थिति स्पष्ट
वहीं, अलवर से नूंह व फिरोजपुर झिरका होते हुए प्रस्तावित रेल मार्ग को लेकर रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि भले ही यह योजना 2013-14 के बजट में शामिल की गई थी, लेकिन यात्री संख्या की कम संभावनाओं के कारण इसे आगे नहीं बढ़ाया गया। इसके बावजूद दिल्ली से अलवर पहले से ही रेवाड़ी के माध्यम से जुड़ा हुआ है।
रेल यात्रियों को बड़ी राहत – सिर्फ 45 पैसे में बीमा सुविधा
रेल मंत्री ने लोकसभा में यह भी जानकारी दी कि जो यात्री ऑनलाइन माध्यम से ई-टिकट बुक करते हैं, वे ₹0.45 (45 पैसे) में रेलवे की वैकल्पिक यात्रा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत दुर्घटना की स्थिति में बीमा क्लेम सीधे बीमा कंपनी से किया जा सकता है। इस प्रीमियम में सभी कर शामिल होते हैं, और यह टिकट बुकिंग के समय स्वैच्छिक रूप से चुना जा सकता है।
रेल मंत्री ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ कन्फर्म या आरएसी ई-टिकट पर लागू होती है, जबकि काउंटर टिकट लेने वाले यात्री इसके पात्र नहीं होते। बीमा पॉलिसी का विवरण यात्री को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होता है, जिसमें नामांकन फॉर्म भरने का लिंक भी शामिल होता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षों में 333 मामलों में कुल ₹27.22 करोड़ की बीमा राशि यात्रियों या उनके परिजनों को दी गई है।