जनता को राम समझ, उनका दास बन सेवा करने वाले है रामदास, लाखो लोगो की दुआ उनके साथ, अपोलो अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा ईलाज जारी , तीनों पुत्र और परिवार उनके साथ

सर्च न्यूज , सच के साथ : झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन ने जीवन में हमेशा जनता को अपना “राम ” समझा और दास बनकर काम करते है यही कारण है कि आज उनके क्षेत्र के साथ साथ झारखंड के लाखों लोग उनके शीघ्र ठीक हो जाने के लिए दुआ मांग रहे है । श्री सोरेन का ईलाज अनुभवी चिकित्सकों के टीम के द्वारा अपोलो दिल्ली में चल रहा है । कई तरह के टेस्ट किया गया है और रिर्पोट की इंतजार किया जा रहा है । उनके सर में गहरा चोट लगने के कारण बल्ड क्लाट हो गया है । रामदास सोरेन के तीनों पुत्र और परिवार दिल्ली में उनके साथ है । पूर्व विधायक श्री कुणाल सारंगी उनके साथ ही गए हुए है ।