‘रन फॉर हेल्थ’ में दिया नशा से दूर रहने का संदेश
बजरंगदल का कार्यक्रम
जमशेदपुर : नशामुक्ति अभियान के तहत बजरंगदल जमशेदपुर महानगर संस्कार सप्ताह द्वारा स्थानीय जुबिली पार्क में रन फॉर हेल्थ, कबड्डी प्रतियोगिता, दंड प्रहार, न्यूध, योगा कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया. पार्क में स्थापित जेएन टाटा की प्रतिमा के समक्ष से रन फॉर हेल्थ के तहत नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया. तत्पश्चात संगठन के कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाकर लोगों से नशा नहीं करने और नशा छोडऩे का आह्वान किया. इस दौरान ‘हिंदू युवा नशा छोड़ो देश की दशा दिशा मोड़ो’ का उदघोष लगाया गया.
संगठन के जमशेदपुर महानगर के संयोजक चंदन दास ने बताया कि प्रदेश के सभी प्रखंडों में 9 से 16 नवंबर तक संस्कार सप्ताह के तहत रन फॉर हेल्थ में नशा मुक्ति अभियान एवं कबड्डी प्रतियोगिता संस्कार सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मौके पर विभाग मंत्री अरुण सिंह, गोपी राव, चंद्रिका भगत, प्रतीक राय, आर्यन तिवारी, जितेंद्र प्रमाणिक, हर्ष शर्मा, भीम अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश पांडे, नीरज मिश्रा, शुभम भगत, आयूष, गजेंद्र त्रिपाठी, अर्जुन पांडे, श्रेष्ठ कुमार, अनिल सिंह, निखिल, विश्वजीत, नितिन, प्रियांशु, विनय आदि मौजूद थे.
