October 19, 2025

RVS Raksha Bandhan : आरवीएस एकेडमी में रक्षाबंधन पर वीर सैनिकों को समर्पित विशेष समारोह

IMG-20250806-WA0008

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर : आरवीएस एकेडमी में रक्षाबंधन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. यह आयोजन केवल पारिवारिक संबंधों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इस पावन पर्व के माध्यम से देश के रक्षकों हमारे वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान भी व्यक्त किया गया.

इस अवसर पर 106 रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) बटालियन के निरीक्षक दीप नारायण और अनु कुमार सिंह तथा उनके साथ आए अन्य रैफ जवान उपस्थित थे.समारोह का शुभारंभ पौधा भेंट करने से हुआ. कार्यक्रम आरवीएस अकादमी के चेयरमैन बिंदा सिंह, सचिव भरत सिंह, प्रिंसिपल वीशा मोहिन्द्रा, वाईस प्रिंसिपल पूजा सुमन, को ऑर्डिनेटर्स एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही.मौके पर एक छात्र ने प्रेरणादायक कहानी “ए स्माइल” के माध्यम से करुणा और एकता का संदेश दिया.

छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाट्य-प्रस्तुति ने रक्षाबंधन के बदलते रूप और भावनात्मक पक्ष को खूबसूरती से दर्शाया. इसके पश्चात देशभक्ति गीत ने देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया. समारोह का मुख्य आकर्षण राखी बांधनाथा. इस दौरान न सिर्फ छात्रों को बल्कि रैफ जवानों की कलाई पर भी राखी बांधी गई.भारतीय सैनिकों को समर्पित एक जोशीले देशभक्ति नृत्य-संगीत ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. यह प्रस्तुति सशस्त्र बलों के बलिदानों को समर्पित एक मार्मिक श्रद्धांजलि थी, जिसने रक्षाबंधन के मूल भाव रक्षा, प्रेम और निस्वार्थ सेवा को सजीव कर दिया.

बिंदा सिंह ने कहा कि सैनिकों की कलाई पर बंधी राखियां केवल धागे नहीं हैं, बल्कि विश्वास, कृतज्ञता और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक है. भरत सिंह ने विद्यार्थियों को देश की सेवा के लिए सैन्य सेवाओं को एक गरिमापूर्ण करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया. समारोह का समापन राखियों के वितरण, धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ.