October 19, 2025

जमशेदपुर क्वींस क्लब एवं मीता घोष के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन

jamshedpur-queen-club

जमशेदपुर क्वींस क्लब एवम् मीता घोष के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन गंगा रेसीडेंसी साकची में आज बहुत धूम धाम से माना जिसमे मुख्य अतिथि पूर्वी की विधायिका पूर्णिमा दास ने ज्योति जला कर महोत्सव का उद्घाटन किया पार्श्व गायक चंदन सिंह ने गणेश वंदना के साथ ये प्रयाग राज है जैसे कई गाने गा कर सभी को मंत्र मुग्ध किया, उसके बाद जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी जी ने कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम को आगे की नींव रखी, अतिथि पूरबी घोष जी ने अपनी मौजूदगी दी, १०० महिलाओ ने महोत्सव के प्रतियोगिताओ में शामिल हुई, जज के रूप में प्रधानाध्यापीका चंदा सिंह एवम् मिताली जी मौजूद थी, विजेताओं को सम्मानित करने के लिए डीसी लौंन्ज के दिलीप चौधरी, मेनका घोप और इन्द्रजीत सिंह मौजूद रहे, मंच को सँभालने की ज़िम्मेदारी सत्यजीत सिंह एवम श्वेता सिंह ने सँभाली, मानगो की प्रीति सावन क्वीन बनी, रनरप रही आदित्यपुर की अंजना यवम सचीन गुप्ता माँगो से , अतिथि में जुगसलाई के न्यू सिटी बाज़ार के मालिक ने कार्यक्रम की अंतिम रूप दी |