October 18, 2025

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री का ताज ,71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा

66d7eae3e4093a9edd4e46718efbad29

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान और विक्रांत मैसी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है, जबकि रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है।

शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए सम्मानित किया गया, जबकि विक्रांत मैसी को फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए यह पुरस्कार मिला। रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। पुरस्कार विजेताओं की सूची:

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता:

– शाहरुख खान – ‘जवान’- विक्रांत मैसी – ’12वीं फेल’-

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री:- रानी मुखर्जी – ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’- Smartwatch निर्देशक:- सुदीप्तो सेन – ‘द केरल स्टोरी’- सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म:*- ’12वीं फेल’- सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म:- ‘कटहल’- सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक:- प्रीतम नहीं, बल्कि बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के विजेता का नाम घोषित नहीं किया गया है- सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी:- प्रसनतनु मोहपात्रा – ‘द केरल स्टोरी’- सर्वश्रेष्ठ गायिका:- शिल्पा राव – ‘जवान’ का गाना ‘छलिया’यह आयोजन भारतीय सिनेमा की प्रतिभाओं को पहचानने और सम्मानित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।