December 1, 2025

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के फाइनल राउंड के लिए आरवीएस कॉलेज की टीम चयनित

IMG-20251129-WA0014

जमशेदपुर : स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के फाइनल राउंड के लिए आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम का चयन हुआ है. भारत सरकार द्वारा अधिकृत इस प्रतियोगिता में संपूर्ण देश के कॉलेजों से छात्रों को इसमें हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. आरवीएस कॉलेज के छात्र शिवम कुमार की अगुवाई एवं इसके सदस्यों रौशन कुमार, रिशिल अमन, धीरज कुमार, मऊ समादार एवं आकाश राणा को इस टीम में सम्मिलित किया गया है. कई दौर की प्रतियोगिताओं के बाद कॉलेज की टीम का चयन फाइनल प्रतियोगिता के लिए किया गया. फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन 8 एवं 9 दिसम्बर को शिलांग ( मेघालय) में किया जाएगा. फाइनल विजेता की टीम को 1 लाख रुपये की सम्मान राशि एवं ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में कॉलेज की टीम का फाइनल में जगह बनाना एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह एवं प्राचार्य प्रो. डॉ राजेश कुमार तिवारी ने खुशी जाहिर की एवं टीम के सदस्यों को फाइनल में सफल होने की शुभकामनाएँ दीं. वे सभी प्रतिभागी कॉलेज टेक एण्ड ए आइ क्लब-हेलिक्स के सदस्य हैं.