October 20, 2025

टैगोर सोसायटी : कई कार्यक्रमों से याद किये गये कविगुरु

IMG-20250808-WA0056

सर्च न्यूज : सच के साथ , जमशेदपुर : महाकवि रबीन्द्र नाथ टैगोर के महाप्रयाण दिवस पर विभिन्न माध्यमों से टैगोर सोसाईटी के बैनर तले श्रद्धांजलि दी गई. सुबह रबीन्द्र भवन परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने ‘नीलो अंजनों घनो नृत्य’ गीत गाया. तत्पश्चात नृत्यगीत ‘कोन पुरातन प्राणेर ताने’ की प्रस्तुति दी. मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. एच एस पॉल, महासचिव आशीष चौधुरी, मुख्य अतिथि के रूप में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद रबीन्द्र भवन परिसर में पौधरोपण किया.
मुख्य अतिथि अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने कहा कि प्रकृति संरक्षण आवश्यक है. जिस तरह प्रदूषण फैल रहा उसका दुष्प्रभाव सब पर असर हो रहा हैं पौधरोपण कर ही प्रदूषण को रोका जा सकता है. मौके पर डा. पाल ने वाल मैगजीन का अनावरण किया. इसके बाद टैगोर एकेडमी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 36 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. पौधरोपण कार्यक्रम में टैगोर एकेडमी की प्राचार्या मधुछंदा मजुमदार एवं उप प्राचार्य अनीता पाल एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा. संध्याबेला टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थियों ने कविवर द्वारा रचित रबीन्द्र संगीत बजाओ तुमी कोबी, कन्ना हाशिर,आमी जोखन आदि गीत गाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस की प्राचार्या चंदना चौधुरी द्वारा निर्देशित किया गया, जबकि टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थियों ने संगीत प्रस्तुत किया.