सुरक्षाबलों की सटीक कार्रवाई‚ जंगल में छिपाया गया विस्फोटक बरामद

सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के मासीबेरा हिल इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली, जब एक गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
नीले कंटेनर में 20 पैकेट और स्टील कंटेनर में 40 पैकेट अमोनियम नाइट्रेट पाए गए, जिनमें हर पैकेट का वजन एक किलोग्राम था। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने मौके से वैसिलीन पेट्रोलियम जैली के 10 पैकेट भी बरामद किए, जिनका प्रत्येक वजन 42 ग्राम बताया गया है। यह सामग्री आमतौर पर नक्सली अपने विस्फोटकों को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए उपयोग में लाते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह विस्फोटक सामग्री नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से जंगलों में छिपाकर रखी गई थी। बरामदगी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस विस्फोटक को कहां और किस उद्देश्य से छिपाया गया था। यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियानों की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।