दो माह के प्रशिक्षण के बाद‚ 38 युवाओं को मिला रोजगार

जमशेदपुर : कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की विशेष पहल पर प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल से आज वेल्डर (मैन्युफैक्चरिंग) ट्रेड के बैच संख्या 98 व 99 के 38 प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार हेतु मैसूर (कर्नाटक) के लिए रवाना किया गया. सभी युवाओं को दो महीने का तकनीकी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद रोजगार मिला है.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सुमित प्रकाश (प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोलमुरी सह जुगसलाई) उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि यह केवल रोजगार की शुरुआत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है. यह पल न केवल इन युवाओं के जीवन में बदलाव लाएगा, बल्कि राज्य का नाम भी रोशन करेगा.मौके पर उपस्थित विशिष्टजनों में कई मुखिया शामिल थीं.
इनमें लुआबासा पंचायत की जमुना हांसदा, बागबेड़ा पंचायत की सुमी केराई, उत्तरी सरजामदा पंचायत की नागी मुर्मू, दक्षिणी पंचायत कीी सोनमा नागा, गदरा पंचायत की मायावती टुडू, पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की मायावती गुप्ता, मध्य सरजामदा पंचायत की नाजी हांसदा, जेंडर सीआरपी, जेएसएलपीएस ननीका हेम, एपीएस शर्मिला महतो आदि मौजूद थीं. संस्थान प्रतिनिधि एवं शिक्षकों में हरे लाल महतो, ऑपरेशन क्षेत्रीय प्रबंधक एम के शर्मा, वरिष्ठ प्राचार्य कुलविंदर सिंह सहित कई ट्रेनर मौजूद थे.