December 1, 2025

राज्य की नवनियुक्त DGP तदाशा मिश्रा ने की मुख्यमत्री से मुलाकात

FB_IMG_1762517402602

सर्च न्यूज : सच के साथ : रांची

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से राज्य की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती तदाशा मिश्रा ने मुलाकात की। प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के उपरांत मुख्यमंत्री से यह शिष्टाचार भेंट थी। उम्मीद जताई जा रही है कि झारखंड को पुलिस के नए कप्तान मिलने से लॉ ऑर्डर में और बेहतर होगी ।