October 17, 2025
aaj-ka-suvichar-16-07-2025

आचार्य चाणक्य ने कहा था—“अगर जीवन में बड़ा बनना है, तो खुद की सोच को बड़ा करो, हालात चाहे जैसे भी हों, साहस नहीं छोड़ना चाहिए।” उनका मानना था कि कठिन समय ही व्यक्ति की असली पहचान बनाता है। जो इंसान विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य, बुद्धि और संयम से काम लेता है, वही सच्चे अर्थों में विजेता बनता है। चाणक्य के अनुसार सफलता भाग्य से नहीं, सही नीति, समय और निरंतर प्रयास से मिलती है। इसलिए जीवन में लक्ष्य तय करो, फिर उसे पाने के लिए पूरे मन, मेहनत और अनुशासन के साथ जुट जाओ—संसार की कोई ताकत तुम्हें रोक नहीं सकती।