October 21, 2025

विश्व पर्यटन दिवस पर दलमा वाइल्डलाइफ़ सेंचुरी में ट्रैकिंग और स्वच्छता अभियान, छात्रों ने दिया हरित पर्यटन का संदेश

Screenshot_2025-09-26-03-20-21-73_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जमशेदपुर। विश्व पर्यटन दिवस सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को दलमा वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुअरी में ट्रैकिंग एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। पर्यटन निदेशक एवं उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम वन प्रमंडल पदाधिकारी तथा करीम सिटी कॉलेज साकची की NSS इकाई का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी सह जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ  मनीष जोंको तथा करीम सिटी कॉलेज के लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतिभागियों ने जहाँ ट्रैकिंग गतिविधि में जोश के साथ हिस्सा लिया, वहीं स्वच्छता अभियान के जरिए ‘स्वच्छ एवं हरित पर्यटन’ का संदेश भी दिया। इस अवसर पर छात्रों ने दलमा की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए पर्यटकों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।