December 1, 2025

विधायक सरयू की अनुशंसा मनीफिट के मुख्य बड़ा नाला निर्माण शुरु

IMG-20251129-WA0003

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर टीएसयूआईएसएल (जुस्को) द्वारा मनीफिट रोड नंबर 07 स्थित मुख्य बड़े नाला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. बरसात के मौसम में नाला का पानी सड़क और आसपास के घरों में घुस जाने की समस्या लंबे समय से स्थानीय लोगों की प्रमुख चिंता बनी हुई थी.
जनता दल (यू) के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, मंडल महामंत्री गंगाधर पांडे, दीपक तिवारी, दली भाई, विनय कुमार सिंह, जीतेंद्र कुमार, संजय झा तथा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि बस्तीवासियों के आग्रह पर इस समस्या को विधायक सरयू राय के समक्ष उठाया गया था. विधायक श्री राय ने जुस्को प्रबंधन को पत्र लिखकर बड़ा नाला निर्माण कराने की अनुशंसा की, जिसके उपरांत टीएसयूआईएसएल (जुस्को) ने कार्य प्रारंभ किया. बड़ा नाला निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय निवासियों में काफी खुशी है. बस्तीवासियों ने विधायक श्री राय के प्रति आभार व्यक्त किया है.