विज्ञान, गणित से जुड़े मॉडल प्रदर्शित, अतिथियों ने सराहा
इन्कैब केरला पब्लिक स्कूल
जमशेदपुर : इन्कैब केरला पब्लिक स्कूल में शनिवार को विभिन्न विषयों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केपीएस की शैक्षिक निर्देशिका आर. लक्ष्मी एवं अन्य अतिथियों के रूप में केपीएस की सहायक निर्देशिका शांता वैद्यनाथन, सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत सिंह एवं विकास कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापिका उपस्थित थीं.
केरला पब्लिक स्कूल, गांधी मैदान की प्रधानाचार्या अफसा खान और लेडी इंदर हाई स्कूल की प्रधानाचार्या अनिमिता रॉय चौधरी भी अतिथि के तौर पर शामिल हुईं. विद्यालय की प्रधानाचार्या डी. सोनाली ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी छात्रों की जिज्ञासा कौशल और विषयों की समझ को गहराई देती है. प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी अर्थशास्त्र विभिन्न विषयों से जुड़े मॉडलों को प्रदर्शित किया गया. विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने मॉडलों की व्याख्या की जिससे अभिभावक और आगंतुकों ने उनकी प्रतिभा की सराहना की. मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और नवाचार को सराहते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रधानाचार्य डी. सोनाली के कुशल नेतृत्व में तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन से सफलतापूर्वक प्रदर्शनी का समापन हुआ.
