October 19, 2025

रांची के पीपी कंपाउंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई‚ कारोबारी के फ्लैट में छापा

1000254739

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी ने सनसनी फैला दी है। शुक्रवार सुबह ईडी की एक टीम ने पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में अचानक दबिश दी। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक व्यवसायी के खिलाफ की जा रही है।ईडी अधिकारी फिलहाल अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, छापेमारी व्यापक स्तर पर की जा रही है और टीम द्वारा फ्लैट में मौजूद कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद कड़ी रखी गई है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई भी अव्यवस्था न उत्पन्न हो।

स्थानीय निवासियों में इस कार्रवाई को लेकर खासा उत्सुकता है, लेकिन अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।ईडी की यह कार्रवाई ऐसे समय पर हो रही है जब झारखंड में आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के कई मामलों की जांच एजेंसियों द्वारा सक्रिय रूप से की जा रही है। यह छापेमारी उसी कड़ी का एक हिस्सा मानी जा रही है।फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और ईडी सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।