डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में तुलसीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई, विधायक सरयू राय हुए शामिल

जमशेदपुर,: डॉ . श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान, बिष्टुपुर के सभागार में आज महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई, विधायक सरयू राय हुए शामिल कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के महामहिम डॉ. हरिवल्लभ सिंह आस्त्री ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी सिंहभूम के विधायक श्री सरयू राय उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री राय ने अपने संबोधन में तुलसीदास जी की रचनाओं को भारतीय संस्कृति का अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज में नैतिकता, भक्ति और धर्म का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस की सराहना करते हुए इसे मानव मूल्यों का प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के महामहिम डॉ. हरिवल्लभ सिंह आस्त्री ने भी श्रीरामचरितमानस में वर्णित राम-कथाओं, श्रीराम और हनुमान जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला और तुलसीदास जी को मानवतावादी कवि बताया, जिनकी रचनाएँ जाति-धर्म से परे सबके लिए समर्पित हैं।
पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. श्यामलाल पाण्डेय ने श्रीरामचरितमानस को विश्व साहित्य की अमूल्य निधि बताया और कहा कि तुलसीदास भारत के महानतम कवियों में से एक हैं।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूर्णिमा निराला, श्रीमती अर्चना तिवारी एवं शिक्षिका श्रीमती जयंती सिंह ने भी तुलसीदास जी के जीवन, काव्य और कृतित्व पर विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के अंतर्गत टेल्को, बागबेड़ा एवं गम्हरिया की तीन शाखाओं में ‘श्रीरामचरितमानस काव्य पाठ’ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मेडल प्रदान किए गए। संचालन डॉ. बबीता तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्या डॉ. रंजना कुमारी द्वारा किया गया।