October 19, 2025

Jharkhand Cricket : सौरव तिवारी मिले BCCI चेयरमैन जय शाह से, झारखंड क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा

IMG-20250724-WA0009

सर्च न्यूज़ सच के साथ : नई दिल्ली/रांची – झारखंड के वरिष्ठ क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने हाल ही में ICC एवं BCCI के चेयरमैन जय शाह से मुलाकात की। इस सौजन्य भेंट के दौरान दोनों के बीच झारखंड में क्रिकेट की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा हुई।मुलाकात को लेकर सौरभ तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा

,“It was a pleasure meeting ICC Chairman Mr. Jay Shah. Inspiring conversation about the future of Jharkhand Cricket. Exciting developments ahead!”

इस मुलाकात को झारखंड के क्रिकेट जगत में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। कई युवा खिलाड़ी, बेहतर बुनियादी ढांचे और पेशेवर ट्रेनिंग की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। ऐसे में जय शाह जैसे शीर्ष प्रशासक से बातचीत इस दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।ज्ञात हो कि सौरभ तिवारी झारखंड क्रिकेट का जाना-माना चेहरा रहे हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ IPL में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।इस चर्चा के बाद झारखंड क्रिकेट में नई योजनाओं, अकादमी विकास, या संभावित निवेश की उम्मीदें जताई जा रही हैं। हालांकि, फिलहाल किसी आधिकारिक घोषणा की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आगामी दिनों में BCCI या राज्य क्रिकेट संघ की ओर से कोई अपडेट मिल सकता है।