December 1, 2025

सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर हो सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव

IMG-20251125-WA0001

● रेलवे का आश्वाशन : यह अस्थायी व्यवस्था, जल्द शुरू होगा ठहराव

● संयुक्त ग्राम समन्वय समिति ने सौंप डीआरएम को ज्ञापन

जमशेदपुर : सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव की मांगों को लेकर संयुक्त ग्राम समन्वय समिति का प्रतिनिधिमंडल समिति के मुख्य संयोजक राम सिंह मुंडा के नेतृत्व में चक्रधरपुर कार्यालय में डीआरएम तरुण हुरिया से मिलकर ज्ञापन सौंपा. उपरोक्त मैंगों के अलावा समिति ने सलगाझुड़ी स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर ब्रिज को जल्द से जल्द पूरा कर आवागमन के लिए खोलने, सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर प्रारंभ करने, सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म बनाने, यात्रियों के लिए संसाधन युक्त विश्राम शेड का निर्माण करने, सलगाझुड़ी से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ का निर्माण करने, बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज का निर्माण करने आदि की मांगें रखी गई.
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अवगत कराया कि जब से टाटानगर-कोलकाता रेलवे लाइन बिछाई गई है, तबसे सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता आ रहा है और अब अचानक इसे बंद किया जाना समझ से परे है. जबकि उक्त स्टेशन का विडियो कॉन्फ्रेसिंग से ऑनलाइन उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 26 फरवरी, 2024 को किया था.
रेलवे अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सालगाझुरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कारणों से लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद किया गया है जो अस्थाई है. सभी सुरक्षा नियमों का व्यवस्था कर पुनः लोकल ट्रेनों का ठहराव प्रारम्भ किया जाएगा. इसपर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रेलवे का यह तर्क संतोषजनक नहीं है. कहा कि अगर 15 दिनों तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे रेलवे के खिलाफ आंदोलन करेंगे. इस अवसर पर राम सिंह मुंडा, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, दुबराज नाग, पूर्व मुखिया प्रकाश सांडिल, तुलसी महतो, पंचायत समिति सदस्य रुद्र मुंडा, अधिवक्ता कन्हैया पांडे, पी के करुआ, संजय सिंह, राम मुखी, गौतम सामंता, जुझार हो, नानिका हांसदा, सीकेपी के स्थानीय समाजसेवी राम लाल मुंडा, विजय मेलगानडी आदि मौजूद थे.