December 1, 2025

वाईआई ने आयोजित किया नवाचार और उद्यमिता का उत्सव ‘किड्सप्रेन्योर’

IMG-20251129-WA0008

जमशेदपुर : यंग इंडियंस (वाईआई) द्वारा किड्सप्रेन्योर का आयोजन बेल्डीह क्लब में किया गया, जो 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए उद्यमिता कौशल सीखने और दिखाने का एक अनोखा मंच रहा. आयोजन में बच्चों ने स्वयं अपने स्टॉल लगाए, उत्पाद बनाए और ग्राहकों से संवाद किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में मार्केटिंग, बुक-कीपिंग, प्राइसिंग, सेल्स और टीमवर्क जैसे व्यावहारिक व्यावसायिक कौशल विकसित करना था. 13 क्रिएटिव स्टॉल्स और 45 से अधिक उत्साही बाल उद्यमियों ने कपकेक, स्टेशनरी, टॉयज, हैंडमेड प्रोडक्ट्स जैसे अनेक आकर्षक उत्पाद प्रस्तुत किए.
इस मेले को 400 से अधिक लोगों ने देखा और सराहा, और अभिभावकों एवं आगंतुकों ने बच्चों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और उद्यमी दृष्टिकोण की काफी प्रशंसा की.
वाईआई के चेयर कौशिक मोदी ने कहा कि किड्सप्रेन्योर सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह बच्चों के सपनों को पंख देने वाला मंच है. यहाँ बच्चे नवाचार सीखते हैं, नेतृत्व कौशल विकसित करते हैं और आत्मविश्वास के साथ भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं.

किड्सप्रेन्योर के विजेता प्रतिभागी :
● बेस्ट सेल्स टेक्नीक – टीम 8
(पाखी, आहान, अनविका, ऋषित)

● सबसे सुंदर और क्रिएटिव स्टॉल – टीम 9
(शिवांश, कबीर, अगस्त्य, सिद्धांत)

● सबसे आकर्षक स्टॉल – टीम 10
(मयांश, वृद्हि, आरुष)

● बेस्ट मार्केटिंग – टीम 4
(वेद, वेदिका, जैश्वी, शनाया)

● बेस्ट बुक-कीपिंग – टीम 2
(अथर्व, मैरा, अनविका)

● सर्वाधिक बिक्री – टीम 11
(तृषा, खानिका, शौर्य)
जिन्होंने रिकॉर्ड ₹26,000 की बिक्री की.